आचार्य विजयपाल विद्यावारिधि, जीवन-परिचय

150.00

लेखक- स्वामी वेदानन्द सरस्वती ।, आचार्यश्री के जीवन के संक्षिप्त परिचय के साथ-साथ आचार्य श्री प्रद्युम्न जी द्वारा अध्यापन काल में उद्बुद्ध आध्यात्मिक,व्याकरण, दनन सम्बन्धित शंकाओं का जो समाधान आचार्य श्री द्वारा किया गया। उनका संकलन भी इस ग्रन्थ में किया गया है।